ONLINE UPDATE

Bihar Board Inter (11th) Admission 2021-2023

 

OFFS Bihar Board Inter (11th) Admission 2021



 

 

BSEB Inter Admission 2021


नमस्कार दोस्तों  Bihar school Examination Board Patna (बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना) ने 11वीं (Inter) कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है 

बिहार बोर्ड 11th कक्षा इंटरमीडिएट में प्रवेश प्रक्रिया बिहार की आधिकारिक यानी Official Website पर ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया जायेगा वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है 

जिन छात्रों ने इस बार मैट्रिक(10th)  पास की है और वह कक्षा Inter (ग्यारहवीं) में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप हमारे दी  गई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले ताकि BSEB Inter Admission 2021 का फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी ना हो।

अगर फिर भी कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं कैसे Application form भर सकते हैं।





OFFS Bihar Board Inter (11th) Admission 2021


बिहार बोर्ड कॉलेज या  स्कूलों में उपलब्ध Science, Arts and Commerce (साइंस आर्ट्स एंड कॉमर्स) Stream में Admission (session 2021-2023) बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट OFSS के द्वारा किया जाएगा।

Students, Application Submit होने के बाद बोर्ड कुछ दिनों के बाद मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक के एग्जाम के मार्क्स के बेसिस पर बनाया जाएगा। और इसके बाद मेरिट लिस्ट में आपको जो कॉलेज या स्कूल Allot(अलॉट)होगी आपको उसी में Admission करवाना पड़ेगा। तो नीचे दिए जानकारी को अच्छे से पढ़ ले।



OFFS Bihar Board Inter (11th) Admission 2021- Important Dates



Events

Date [Expected]

इंटरमीडिएट / कक्षा 11 प्रवेश 2021 के लिए आधिकारिक सूचना कब जारी करेगा ?

15 July 2021

Start of Online Application Form Filling for BSEB Inter Admission 2021

19 June 2021

Last Date of Filling Online Application Form for BSEB Inter Admission 2021

 18 Julu 2021

Last Date of Editing of Online Application Form

To be Announced

इंटरमीडिएट / कक्षा 11 प्रवेश 2021 के लिए Board मेरिट लिस्ट व कॉलेज की घोषणा कब करेगा ?

To be Announced

Start of Admission in College for Intermediate / Class 11

To be Announced

BSEB Inter Admission 2021 Overview

Board Name

Bihar School Examination Board (BSEB)

Admission

BSEB Inter Admission 2021

Stream

Arts/ Science & Commerce

Academic Session

2021-23

Admission Portal

छात्र के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS)

Apply Start Date

19 June 2021 

Mode of Application

Online

Official Website

ofssbihar.in/

Eligibility Criteria for Bihar Board 11th Class Admission 2021

Dear Students Bihar Board College/School में उपलब्ध Science, Arts and Commerce (साइंस आर्ट्स एंड कॉमर्स) स्ट्रीम में Admission (session 2021-2023) के लिए बिहार सरकार की Official Website OFSS के द्वारा किया जाएगा।

Students, Application Submit होने के बाद बोर्ड कुछ दिनों के बाद Merit List (मेरिट लिस्ट) जारी करेगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक के एग्जाम के मार्क्स के बेसिस पर बनाया जाएगा। और इसके बाद मेरिट लिस्ट में आपको जो कॉलेज या स्कूल Allot(अलॉट)होगी आपको उसी में Admission करवाना पड़ेगा। तो नीचे दिए जानकारी को अच्छे से पढ़ ले।



Important Documents


·        Class 10th Passing Marksheet


·        Roll Code, Roll No and Date of Birth


·        Email ID & Mobile Number


·        Passport Size Photograph


·        और दूसरे जरूरी Documents


Application Fee


·        Class 11th Admission Application Fee – Rs. 350/-


आप payment, Debit card, Credit card, net banking और e – challan के माध्यम से भी कर सकते है।


नामंकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे 


दोस्तों  नीचे हमने आपको Bihar Board Inter Admission 2021 के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी step-by-step बता रखी है।


1.     सबसे पहले आपको बिहार की Official Website ofssbihar.in पर visit (जाना) करना पड़ेगा।


2.     फिर Homepage open हो जाएगा फिर वहां आपको आवेदन करने के लिए एक button मिलेगा जिस पर कि आपको click करना होगा।


3.     क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करना होगा।


4.     Registration के दौरान आपके मोबाइल पर तथा ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा


5.     उसके बाद आपको यहां लॉग इन करें दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल और ईमेल डालकर लॉगिन कर लेना है।


6.     अब Students आप के स्क्रीन पर कक्षा Inter (ग्यारहवीं) का admission form open हो जाएगा।


7.     यहां आपको अपना स्कूल कॉलेज और अपना स्क्रीम सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
ऑप्शन सेलेक्ट करके आप सभी विकल्पों को भर ले


8.     और फिर एक बार चेक कर लें कि आपके सारे विकल्प सही-सही भर चुके हैं या नहीं।


9.     इसके बाद आप Submit कर के भुगतान यानी एApplication Fee भरदे।


10. एप्लीकेशन फी भरने के बाद आप एप्लीकेशन का Printout निकाल सकते हैं।


Important Links



Apply Online

Click Here

Download Common Prospectus

Click Here

Download Notification

Click Here

Sahaj_Form_5_for_BSEB_Students

Click Here

Official Website

Click Here


COLLEGE WISE SEAT LIST  –  click here



Main instructions for filling BSEB Inter Admission 2021 application form through OFSS


·        स्टूडेंट्स OFSS के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।


·        आप अपनी वरीयता के अनुसार अपने कॉलेज या स्कूल का चयन करें।


·        आवेदन का विकल्प भरते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप जो कॉलेज या स्कूल पहले चयन करेंगे उसी की प्राथमिकता के अनुसार आपका चुनाव होगा।


·        अतः आप जिस कॉलेज में या स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं उसे सबसे पहले रखें।


·        फॉर्म भरने के बाद आपने फॉर्म का प्रीव्यू भी देख सकते हैं जिससे अगर कुछ गलत हो जाता है आपसे तो जब इसमें सुधार का समय आएगा तब आप सुधार कर पाएंगे।


·        आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपने एप्लीकेशन की फीस जमा कर दी हो अन्यथा फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा। एप्लीकेशन का भुगतान करना आवश्यक है।

दोस्तों  आपके मन में BSEB Inter Admission 2021 को लेकर अभी भी कोई प्रश्न रह गया है आप हमसे पूछ सकते हैं हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी। आप हमें  इसी पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं।



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ